जयपुर, 17 जुलाई । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने जयपुर जिले के रोेजदा हल्का के पटवारी अविकार शर्मा को आज परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आवासीय काॅलोनी में दो प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने एवं इस प्रक्रिया पर स्टे लेने के लिए समय देने की एवज में अविकार शर्मा पटवारी पटवार हल्का रोजदा, उप तहसील मुण्डोता, आमेर, जिला जयपुर द्वारा 1 लाखरूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डाॅ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्रीमती रजनी मीणा द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये अविकार शर्मा पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी मकान नं0 59, प्रकाश नगर, नौ दुकान के सामने, करधनी,झोटवाडा जयपुर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तारकिया ।ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।