उदयपुर, 30 जून, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सारडा तहसील के पीलादर हल्के के पटवारी गणपत लाल मीणा को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आबादी पट्टे का मौका पर्चा बनाने एवं पट्टा जारी करवाने की एवज में गणपत लाल मीणा पटवारी पटवार हल्का पीलादर, तहसील सारड़ा, जिला उदयपुर द्वारा 40 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी के उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया ।
पुलिस निरीक्षक श्रीमती डाॅ. सोनू शेखावत द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये गणपत लाल मीणा पुत्र शिवलाल मीणा निवासी वार्ड नं0 8, गांव जहाजपुर, तहसील व जिला प्रतापगढ़ हाल निवासी किरायेदार मकान नं0 366, रतना दूध डेयरी, सुन्दरवास, जिला उदयपुर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।