जयपुर, 1 मार्च । किसान महापंचायत ने “खेत को पानी – फसल को दाम” मुददे पर मुख्य स्तरीय बातचीत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है ।
महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज कहा कि महापंचायत ने इस सम्बध में पारित प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज कर किसान प्रतिनिधिमंडल से एक सप्ताह में वार्ता आयोजित करने का आग्रह किया गया है और तब तक महापंचायत ने आंदोलन को स्थगित रखने का निर्णय लिया है ।
महापंचायत ने उम्मीद जताई है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री किसानों को कमाई छोड़कर लड़ाई के लिए विवश नहीं करेंगे ।”