Sikar (Rajasthan)सीकर, 26 दिसम्बर । सीकर जिले के खनीपुरा गांव में कुएं में गिरी 14 साल की अपनी बहन को बचाने के लिए भाई कुएं में कूद गया
कुएं में गिरी बहन को भाई सही सलामत निकाल लाया लेकिन भाई घायल हो गया । अब भाई बहिन के जल्द स्वस्थ्य होने की दुंआ कर रहा है क्यूं कि उसकी बहन अस्पताल में भर्ती है ।
घटना के अनुसार किशोरी किसी जानवर से डर कर कुएं में गिर गयी। इसकी खबर लोगों को लगते ही आसपास भी ड एकत्रित हो गयी ,लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की , पुलिस भी पहुंच गयी लेकिन कुआं गहरा होने के कारण पुलिस ने तुरंत साहस नहीं दिखा सकी ।
इसबीच किशोरी के भाई जिसका नाम लाला बताया जा रहा है ,बहन को बचाने के लिए लोगों की मदद से रस्सी कमर में बांधकर कुएं में कूद गया । बहन को निकाल लाया लेकिन बहन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है ।घटना रविवार की है ।
File Photo :Courtesy Google