लुधियाना :पजाब: 11 जनवरी । भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नफ़रत और हिंसा का माहौल फैलाया जा रहा है। बीजेपी-आरएसएस के लोग देश को बांटने में लगे हैं।
उन्होने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने में लगे हैं। वे एक जाति को दूसरी जाति से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने देश का माहौल बिगाड़ दिया है। इसलिए हमने सोचा कि देश को एक दूसरा रास्ता दिखाना चाहिए- मोहब्बत, एकता और भाईचार का रास्ता।
राहुल गांधी ने कहा कि इसी सोच के साथ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे जो प्रेस के मित्र हैं, 24 घंटे प्रधानमंत्री का चेहरा दिखाते हैं। बेरोज़गारी और महंगाई जैसे मुद्दे नहीं उठाते।
उन्होंने मीडिया को आडे हाथों लेते हुए कहा जब कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई तब मीडिया ने कहा कि तमिलनाडु, केरल में यात्रा सफल हो जाएगी, मगर जब ये कर्नाटक पहुंचेगी, तो फेल होगी क्योंकि वहां बीजेपी की सरकार है, वहाँ रिस्पांस नहीं मिलेगा। लेकिन कर्नाटक में केरल और तमिलनाडु से बेहतर रिस्पांस मिला। फिर उन्होंने और बीजेपी के लोगों ने कहा कि कर्नाटक तो साउथ इंडिया में है, महाराष्ट्र में रिस्पांस नहीं मिलेगा लेकिन वहां भी हमें ज़बरदस्त रिस्पांस मिला।
राहुल ने कहा मीडिया का हर आकलन ग़लत साबित हुआ है। पंजाब में भी बेहतर रिस्पांस मिलने वाला है। क्योंकि बीजेपी के लोग नफ़रत फैला रहे हैं, डर फैला रहे हैं, हिंसा फैला रहे हैं। ये इस देश का तरीका नहीं है, इस देश का इतिहास नहीं है। ये देश भाईचारे का देश है, एकता का देश है, इज्ज़त का देश है, रिस्पेक्ट का देश है और इसीलिए यात्रा सफल हो रही है।