लीमा :पेरू:19 नवम्बर । लीमा के जॉर्ज चावेज अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे पर कल उस समय 102 यात्रियों और 6 क्रू सदस्यों की जान सांसत में आ गयी जब रनवे पर एक ट्रक टेकआफ कर रहे एक विमान से जा टकराया ।
गनीमत यह रही कि क्रू सदस्य और विमान में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए ।हालाकि ट्रक में सवार दो लोगों की मोैत हो गई ।ट्रक अग्निशमन दल का बताया जा रहा है ।