नाटक जैसा तुम कहो का मंचन

play- as- you- say-ravindra-manch-jaipur

जयपुर 28 जुलाई। युनिवर्सल थियेटर एकेडमी द्वारा केन्द्रिय संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से चल रही नाट्य परक अभिनय कार्यशाला का समापन नाटक जैसा तुम कहो के मंचन द्वारा किया जाएगा।

नाटक जैसा तुम कहो का मंचन 31 जुलाई को सांय 7 बजे से रवीन्द्र मंच, जयपुर के मिनी थियेटर हॉल में किया जाएगा। नाटक का लेखन जयवर्धन एवं निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी केशव गुप्ता ने किया है।

कार्यशाला एवं नाट्य निर्देशक केशव गुप्ता ने बताया कि 10 जून से चल रही 45 दिवसीय कार्यशाला में नये बच्चों को अभिनय की बारिकीयों का प्रशिक्षण देकर इन्हीं कलाकारों के साथ नाटक जैसा तुम कहो को तैयार किया गया है। नाटक में नये एवं पुराने दोनों कलकारों ने अभिनय किया है।

गुप्ता ने बताया कि जयवर्धन द्वारा लिखित नाटक जैसा तुम कहो बिना विचारे जो करे वो पाछे पछताय कहावत को चरितार्थ करता है। नाटक एक फैमिली ड्रामा है जिसमें पति-पत्नि की नोंक झोंक के माध्यम से कहानी को आगे बढ़ाया गया है साथ ही बच्चों के विदेशों में सैटल हो जाने के मुद्दे के दर्द को भी रेखांकित करने की कोशिश की गई है। नौकर की भूमिका को विदुषक की तरह पेश किया गया है। नाटक में आम घटनाओं के माध्यम से भारतीय लोगों के विदेशी आकर्षण पर कटाक्ष किया गया है।

नाटक में पुरूषोत्तम राना-अर्जुन देव, लक्ष्मी-ऋचा पालीवाल, कमल सक्सेना-माधव अवतार, दीपा सक्सेना-वैष्णवी शर्मा, मंगल-अमन कुमार मुख्य भूमिका में होगें। नाट्य पार्श्व में वॉइस ओवर-चन्द्रप्रताप सिंह, प्रकाश व्यवस्था-केशव गुप्ता, रूपसज्जा-असलम पठान, वस्त्र सज्जा-सीमा गुप्ता, पाश्व संगीत-रिया सैनी, मंच सज्जा-धर्मेन्द्र भारती, बैक स्टेज-आशा गुप्ता, प्रस्तुति प्रबन्धक-अभय शर्मा एवं उद्घोषण-के. के. कोहली का होगा।नाटक की परिकल्पना एवं निर्देशन केशव गुप्ता द्वारा किया जाएगा।