प्रधानमंत्री ने हरजिंदर कौर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

PM -congratulates -Harjinder- Kaur- for- winning -Bronze- medal-delhi

नई दिल्ली ,2 :अगस्त ।प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने हरजिंदर कौर को भारोत्तोलन में महिलाओं के 71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;“हमारे भारोत्तोलन दल ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए, हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता है। इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”