नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी हादसे पर की उच्च-स्तरीय बैठक की ।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मोरबी हादसे पर उच्च-स्तरीय बैठक की साथ ही राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा भी की। इस हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हुई है। मामले में अब तक कंपनी के रखरखाव करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ गिरफतारियां ओर हो सकती है , इससे इंकार नहीं किया गया ।
इसबीच गुजरात पुलिस ने पुल गिरने के मामले में आईपीसी की धारा 304, धारा 308 के तहत केस दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।