PM मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगा चांद पर पहुंचाया: अमित शाह

PM- Modi- launched -Chandrayaan- and -brought -the -tricolor- to- the -moon- Amit- Shah-nawa-rajasthan-india

नावां, 7 नवम्बर।केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के नावां, मकराना, बिदियाद, परबतसर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस शासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई ।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगे को चांद पर लहरा दिया है वहीं पिछले 5 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने वीरभूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।उन्होने खनन विभाग में , उदयसागर झील में और सचिवालय में 2 किलो सोना मिलने की चर्चा करते हुए प्रहार किए ।

अमित शाह ने कहा प्रदेश सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया, बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया, हर भर्ती का पेपर लीक हुआ। बेरोजगार युवा बुरी तरह हताश हुए है।शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 8 लाख 71 हजार करोड़ रुपए राजस्थान को दिए। राज्य सरकार को इसका हिसाब देना चाहिए ।गृहमंत्री ने जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की ।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता रांदड, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, चुनाव संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह, हरिराम रिणवां, हरियाणा विधायक लक्ष्मण यादव, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी सहित मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।