नई दिल्ली,8 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री हसीना 9-10 सितंबर 2023 को आयोजित जी20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए अतिथि देश के रूप में भारत आईं हैं।
दोनों नेताओं ने राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग, सीमा प्रबंधन, व्यापार एवं संपर्क, जल संसाधन, विद्युत एवं ऊर्जा, विकासात्मक सहयोग, सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयामों पर चर्चा की। इस क्षेत्र के वर्तमान घटनाक्रमों और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की गई।
दोनों नेताओं ने चट्टोग्राम एवं मोंगला बंदरगाहों के उपयोग और भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के शुरू होने से संबंधित समझौते के कार्यान्वयन का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने भारतीय रुपये में द्विपक्षीय व्यापार के निपटान की शुरुआत की भी सराहना की और दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदाय को इस तंत्र का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
दोनों नेताओं ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू होने के प्रति उत्सुकता दर्शायी। इस साझेदारी समझौते में वस्तुओं एवं सेवाओं का व्यापार और निवेश की सुरक्षा एवं प्रोत्साहन शामिल होगा।विकासात्मक सहयोग की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर संतुष्टि व्यक्त की ।