आबू रोड (राजस्थान) 10 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक में मतदान के बीच आबू रोड में आज एक जनसभा को सम्बोधित कर राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधान सभा के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया ।
मोदी ने राजस्थान का समुचित विकास नहीं होने के लिए मौजूदा कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का भला नहीं किया । उन्होने कांग्रेस के गरीबी हटाओं को अब तक का सबसे बडा भ्रष्टाचार बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने बोफार्स समेत न जाने कितने भ्रष्टा्चार किए है लेकिन गरीबी हटाओं सबसे बडा भ्रष्टाचार है ।
मोदी ने मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कथित विवाद का जिक्र किया साथ जयपुर बम धमाकेे आरोपियों का कोर्ट से बरी हो जाने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।
पीएम मोदी ने आज का अपना राजस्थान का दौरा नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ शुरू किया ।उन्होने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी संस्थान में 250 बेड के हॉस्पिटल की नींव रखी।