PM मोदी आज उदयपुर आयेंगे ,रूठे विधायक पर रहेंगी नजर

PM Modi will come to Udaipur today.

उदयपुर, 9 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उदयपुर में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे ।

बीजेपी ने मेवाड Mewar को साधने के लिए मोदी की सभा करवा रही है।PM Modi  उपज मंडी में  चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे ।इस दौरान मेवाड के सभी बीजपी BJP  प्रत्याशी मौजूद रहेंगे ।

इसबीच, चितौडगढ के मतदाताओं की नजर बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या पर रहेंगी । चर्चा है कि आक्या आज मोदी की सभा में पर्चा वापस लेने का एलान कर सकते है , क्षेत्र में इस तरह की बात सुनी जा रहीं है ।

आक्या के चुनाव मैदान में उतरने की वजह से बीजेपी काफी चिन्तित है, बीजेपी नेताओं ने MLA आक्या को अपना नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मान मनुहार की लेकिन उन्होने इससे इंकार कर दिया।बीजेपी ने नरपत सिंह राजवी को मनाने के लिए जयपुर jaipur  की बजाए चितौडगढ chittorgarhसे प्रत्याशी बनाया है ।

आक्या यदि आज अपना नामांकन वापस नहीं लेते है तो राजवी को त्रिकोणिय मुकाबले में जुझना पडेगा । आक्या और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी CP Joshi के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं है ।