मालासेरी डूंगरी:भीलवाडा: 19 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को आराध्य भगवान श्री देवनारायण के प्राकट्य स्थल मालासेरी डूंगरी आएंगे ।
भाजपा सूत्रों ने आज यह जानकारी दी ।
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मालासेरी डूंगरी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ भीलवाडा में भाजपा के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।
सतीश पूनियां और अर्जुनराम मेघवाल ने आसीन्द के मालासेरी में सवाईभोज धाम के महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में पार्टी के स्थानीय प्रमुख लोगों के साथ तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया ।