Jaipur जयपुर, 26 अक्टूबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे।
गहलोत ने कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम के दौरे पर आ रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से पुन: निवेदन करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल राजस्थान एवं गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानगढ़ धाम के संदर्भ में बैठक की। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानगढ़ धाम का भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व है। श्री गोविन्द गुरू के नेतृत्व में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है एवं अनेकों आदिवासियों ने बलिदान दिया है। मैंने लगातार प्रधानमंत्री जी से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है।