मुम्बई, 2 जुलाई। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
राज्यपाल ने एनसीपी के सदस्यों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी । शपथ लेने वालों में छगन भुजबल भी शामिल हेै ।
यह सब कुछ इतने नाटकीय ढंग से हुआ कि जिसकों भी यह खबर मिली सभी आश्चर्य चकित रह गए । आखिर में अजित पवार का बीजेपी में शामिल होने का सपना पूरा हो गया । ओर चाचा शरद पवार को जबरदस्त झटका दिया है ।
अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही एनसीपी क्या विभाजित हो गयी है या नहीं इसका फिलहाल पटाक्षेप नहीं हुआ है । क्यूंकि अजित पवार ने अभी तक एनसीपी को छोडने या नहीं छोडने के बारे में कुछ नहीं कहा ।इसके साथ ही एकनाथ शिन्दे सरकार में दो उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार हो गए है ।
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी की बैठक नहीं होकर विधायकों की बैठक हुई थी । पवार ने अजित पवार के शपथ लेने पर फिलहाल टिप्पणी नहीं है । हो सकता है शरद पवार की मौन सहमति अजित पवार के कदम को लेकर रही हो ।
शरद पवार पर निर्भर करेगा कि वे अजित पवार और जिन विधायकों ने शपथ ली है उनकों लेकर क्या कदम उठायेंगे । अगली नजर शरद पवार और अजित पवार के बीच एनसीपी किसकी इस पर रहेगी ।