राजनेताओं र्क दौरे तेज हुए, अरूण सिंह जयपुर में

Politicians' -visits- intensified-bjp-mp-arun-singh-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,6 नवम्बर । राजस्थान में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है ।

अगले साल प्रस्तावित विधान सभा चुनाव में जीत का सेहरा अपने सिर पर बंधवाने के लिए बीजेपी, आप ,बसपा तेजी से तेैयारियों में जुट गई है वहीं सत्ताधारी कांग्रेस सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने के लिए जुटी हुई है ।

राजनीतिक दलों ने प्रस्तावित चुनाव में अपनायी जाने वाली रणनीति पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है साथ ही पार्टी में आन्तरिक टूटफूट को दुरस्त करने में अभी ज्यादा जुटी हुई है ,वर्ना यहीं दूरियां परिणाम को प्रभावित किए बिना नहीं रहेगी ।

चुनावी रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह आज दिल्ली से जयपुर पहुंचे । सांसद अरूण सिंह भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बूथ अभियान प्रभारी कार्यशाला को सम्बोधित किया ।राजस्थान प्रभारी सांसद अरूण सिंह का जयपुर हवाई अडडे पर पहुंचने पर   प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी व मीडिया सह-संयोजक अशोक सिंह शेखावत पार्टी नेताओं ने स्वागत किया ।