नोएडा, 4 नवम्बर। नोएडा में तेजी से बढते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक की कक्षाओं को आन लाइन करने का निर्णय लिया है , यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।
दिल्ली और एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूशषण के कारण आठवीं कक्षा तक की पढाई घर से आन लाइन की गई है । नोएडा में एक्यूएम आज 500 के पार हो गया है ।