राजस्थान में सोमवार से उद्योगों में बिजली कटौती

Power- cut- in -industries -in- Rajasthan -from -Monday-jaipur-india
Jaipur जयपुर, 7 जनवरी ।राजस्थान में उद्योगों में सोमवार से  रोज तीन घण्टे 75 प्रतिशत बिजली कटौती की जाएगी ।
बिजली अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में पावर एक्सचेंज से राज्य को अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसका कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की कुछ बिजली उत्पादन इकाइयों का बंद होना और अन्य राज्यों में बिजली की मांग बढ़ने के कारण कटौती की जाएगी ।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पावर एक्सचेंज से राज्य को अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसका कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की कुछ बिजली उत्पादन इकाइयों का बंद होना और अन्य राज्यों में बिजली की मांग बढ़ना है। इसके साथ ही सर्दियों के दिनों में राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में अब तक बारिश ना होने, कृषि रकबे में बढ़ोतरी और पिछले रबी मौसम के बाद राज्य में कृषि कनेक्शनों में 1.20 लाख की बढ़ोतरी होने से भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई है। इसके अलावा कोहरे के कारण वर्तमान में कोल इण्डिया और अन्य कम्पनियों से मिलने वाले कोयले की आपूर्ति में विलम्ब हो रहा है, जिसे सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
बैठक में बताया गया कि घरेलू और कृषि कार्याें के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति के लिए उद्योगों को मिल रही बिजली में कटौती करनी पड़ रही है, लेकिन जैसे ही बिजली की आपूर्ति सामान्य होगी, यह कटौती समाप्त कर दी जाएगी।   इस बीच राज्य सरकार ने 125 केवीए क्षमता से अधिक उपयोग वाले उद्योगों पर सोमवार से तीन दिन के लिए प्रतिदिन तीन घण्टे (सायंकाल 5 से 8 बजे) 75 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्णय लिया है।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में शाम को 5 से 8 बजे के बीच विद्युत आपूर्ति में पीक लोड के कारण पिछले दो दिनों से व्यवधान आया है, लेकिन इसके बावजूद फिलहाल राज्य को रात के समय सरप्लस बिजली ग्रिड में देनी पड़ रही है, वहीं दिन के समय ग्रिड से अतिरिक्त बिजली लेनी पड़ रही है। इसके साथ ही राज्य के बिजली घरों को मिलने वाले कोयले की आपूर्ति में भी लगातार सुधार हो रहा है तथा राज्य के अधिकारी इसके लिए रेल मंत्रालय से निरंतर सम्पर्क में हैं। इससे जल्द ही बिजली की आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है।

– – –