जयपुर, 23 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है ।
यात्रा तैयारियों को लेकर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद घनश्याम तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल सभागार में जिला व विधानसभा संयोजक व सह संयोजकों की कार्यशाला को संबोधित किया।
डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया कि सुदूर बाड़मेर, जैसलमेर 700 किलोमीटर से भाजपा का योद्धा जयपुर में जनाक्रोश का शंखनाद करने के लिए हाजिर हुए।