सांभर फेस्टिवल …….

Preparations-for-the-Sambhar-festival-are-in-full-swing-jaipur-rajasthan-india.

 सांभर :जयपुर:, 10 जनवरी। जयपुर जिले में सांभर फेस्टिवल की तैयारियां परवान पर हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में सांभर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में सैलानियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

सैलानियों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिवल दौरान काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बलून, मोटर बाइक राइडिंग सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।