जयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया।
डॉ. जोशी ने बिरला और हरिवंश का दुपट्टा पहनाकर अभिवादन किया। बिरला और हरिवंश 83 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज जयपुर पहुँचे। बुधवार 11 जनवरी को प्रात: से विधानसभा में यह सम्मेलन शुरू होगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का मंगलवार को प्रात: 10:30 बजे राजस्थान विधानसभा में उदघाटन करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन में स्वागत उदबोधन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे।
सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चन्द कटारिया सहित देशभर से आए पीठासीन अधिकारी मौजूद रहेंगे।