नई दिल्ली, 4 नवम्बर । देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कल से प्राइमरी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है ।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा दिल्ली में लगातार बढ रहे प्रदूषण को देखते हुए कल से प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए है और 5 वीं कक्षा से उपर की कक्षाओं की आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है ।
उन्होने कहा कि सरकार आडॅ ईवन को लागू करने पर विचार किया जा रहा है ।पूरे एनसीआर में प्रदूषण बढा है ,केन्द्र सरकार कदम उठाए, यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है ।