प्रिया सिंह मेघवाल ने गोल्ड मैडल जीता

pattaya- of- thailand-priya- singh -meghwal- won -gold -medal -in -body -builders- competition-dungargarh-bikaner-rajasthan-india-pattaya- of- thailand

डूंगरगढ :बीकानेर:26 दिसम्बर ।डूंगरगढ(बीकानेर) की निवासी प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित 39 वीं बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है ।

इसी के साथ प्रिया सिंह मेघवाल ने राजस्थान की प्रथम बॉडी बिल्डर महिला का खिताब अपने नाम कर लिया है । प्रिया सिंह ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।गृहणी प्रिया सिंह ने वर्ष 2018,2019 व 2020 मिस राजस्थान भी रही है।