नई दिल्ली, 5 अगस्त । कांग्रेस आज एकजुट और लम्बे संघर्ष के मूड में नजर आयी ।महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया ।
देश की राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस एक नए अंदाज में नजर आयी । कांग्रेस ने महंगाईए जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार की सुबह से ही मोर्चा खोल दिया। संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया । सोनिया , राहुल और प्रियंका के सडकों पर उतर जाने से कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त जोश देखा गया । दिल्ली पुलिस को कांग्रेस नेताओं को काबू में करने के लिए कडी मेहनत करनी पडी कुछ स्थानों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों के समक्ष बेबस नजर आयी ।
मंहगाई के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन की शुरूआत में कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत कर जबरदस्त शुरूआत की । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार किए । प्रेस कांफ्रेस से पहले ही कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेंस नेताओं और कार्यकर्ता एकत्रित हो चुके ।
सोनिया गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राहुल गांधी ने संसद से बाहर कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति भवन जाते समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया। राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरती है।

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेस के प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पीएम आवास का घेराव करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए प्रियंका आगे बढ़ीं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले धरने पर बैठ गयी ।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, पी चिदम्बरम, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई सांसद,विधायक और नेता शामिल हुए। पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
सोनिया गांधी ने कांग्रेसी सांसदों के साथ संसद में काले कपड़े पहनकर नारेबाजी की। सोनिया ने विरोध स्वरूप काला मास्क पहन रखा था
सोनिया के बाद प्रदर्शन की कमान राहुल गांधी ने संभाल ली। राहुल संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए निकले। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद राहुल के साथ मौजूद सभी सांसद और नेता सड़क पर ही धरने पर बैठक गए। बाद में पुलिस ने राहुल और अन्य कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
राहुल गांधी के हिरासत में लिए जाने के बाद पार्टी मुख्यालय में मौजूद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल लिया। वे अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रियंका बैरिकेड कूदकर आगे बढ़ीं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गईं। इसके बाद वह सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं।