जयपुर, 4 अप्रैल । राजस्थान यूनिवर्सिटी RU में आज छात्र बेकाबू हो गए। पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा के लिए बनाए गए स्टेज के पास का बैरिकेड तोड़ डाला। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा।
हंगामा उस समय हुआ जब छात्रसंघ महासचिव कार्यालय का उद्घाटन समारोह में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को बुलाया गया था। वह तीन घंटे लेट से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घूमर मैदान पर पहुंचे। परमिश ने स्टेज पर पहुंचते ही घुटनों के बल बैठकर छात्रों से माफी मांगी। बोला. माफी चाहता हूं मैं देरी से आया।