बीकानेर, 21 नवम्बर । बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर आज जो वाक्या हुआ वो सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच सम्बध पर सवालिया निशान खडे कर दिए है ।
पंचायत राज मंत्री रमेश चन्द्र मीना द्वारा रंगमंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को मोबाइल फोन पर बातचीत करते देख कर तमतमा गए और कार्यक्रम से बाहर जाने का फरमान सुना दिया ।
कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठतम अधिकारी जिला कलक्टर मोबाइल पर बात कर रहे थे तो पंचायत राज मंत्री को उन्हे सभ्य तरीके से मोबाइल बंद करने का या बाहर जाकर बात करने की बात कह सकते थे । एकदम वरिष्ठतम अधिकारी पर आग बबूला होना और कार्यक्रम से बाहर चले जाने का फरमान सुनाना वो भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच में ,सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच सम्बधों को उजागर करता है ।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के जिम्मे प्रशासनिक कार्यो के साथ साथ कानून एवं व्यवस्था को भी संभालना होता है ऐसे में जिला कलक्टर के पास ऐसे ही किसी विषय को लेकर फोन आ सकते है । ओर यह भी संभावना है कि आवश्यक काल होगा । कुल मिलाकर सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच आज जो कुछ देखने को मिला ऐसे मोैको से बचना चाहिए ।