राहुल गांधी ने यातायात नियमों का रखा पूरा ख्याल

Rahul -Gandhi- took- full- care -of- traffic- rules-madhya-pradesh-india-bharat-jodo-yatra

महू :मध्य प्रदेश: 27 नवम्बर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा आज 81 वें दिन  राजस्थान की ओर आगे बढी  ।

सांसद राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान सडक के एक किनारे बच्ची को देखकर उसे प्यार दूलार करने के बाद अपनी पीठ पर बैठा कर आगे बढे । राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान ही बुलट मोटर साइकिल चला कर लुत्फ उठाया । बुलटमोटर साइकिल चलाते समय राहुल गांधी ने यातायात नियमों का पूरा पालन कर हेलमेट लगा कर कुछ दूरी तक मोटर साइकिल चलाई ।

राहुल गांधी ने पद यात्रा मार्ग में व्हील चेयर पर बेैठे व्यक्ति को देखकर उनके कदम उनकी ओर बढ गये । पास जाकर उनसे कुछ पल बातचीत करने के बाद खूद ने व्हील चेयर लाते हुए कुछ दूरी तक चले ।