राहुल गांधी आज माउंट आबू आयेंगे

Rahul -Gandhi- will- come -to- Mount- Abu -today-congress-rajasthan-india

माउंट आबू:सिरोही:8 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी  9 मई को माउंट आबू आयेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सर्वोदय संगम और राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे । राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के 10 दिवसीय सर्वोदय संगम  शिविर के समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे । इस शिविर में युवा कांग्रेस के नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया है ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 10 मई को माउंट आबू आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । । मोदी  जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।