ईडी एक्शन में दिल्ली समेत छह प्रदेशों में छापेमारी

Raids -in- six -states -including -Delhi- in- ED -actionRemove term: Enforcement- Directorate - Lucknow- Hyderabad- Gurugram- Bangalore- Delhi-Mumbai Enforcement- Directorate - Lucknow- Hyderabad- Gurugram- Bangalore- Delhi-Mumbai

नयी दिल्ली, 6 सितम्बर । ईडी ने दिल्ली समेत छह शहरों में आज तडके एक साथ 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे ।

ईडी ने हालाकि अभी तक छापों का खुलासा नहीं किया है लेकिन संभवत दिल्ली सरकार की मौजूदा आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर यह छापे मारे गये है ।ईडी ने लखनउ ,हैदराबाद, गुरूग्राम , दिल्ली, लखनउ,मुम्बई में छापे मारे गये है ।

आबकारी विभाग से जुडे कुुछ अधिकारियों एवं शराब व्यापारियों के ठिकानों पर भी ईडी जांच पडताल कर रही है ।