चेन्नई, 5 जून । तमिलनाडु में रेलवे कर्मिकों के सचेत रहने से कल रविवार को एक बडा रेल हादसा टल गया ।
रिपोर्ट के अनुसार शेनगोट्टाई रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी ने चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (16102) के एक बोगी के चेसिस पर छोटी दरार देखकर तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। बाद में खराब कोच को अलग कर नया कोच जोड कर ट्रेन को रवाना किया ।
averted in Tamil Nadu