रेल यात्री ध्यान दे ।

indian-railway-Rail -passengers- should -pay- attention- Rail -traffic- will- be -affected -due -to- the- traffic- block-north-west-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 28 मार्च ।उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के मध्य स्थित जटौला जोड़ी सांपका-पटौदी रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बाॅक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगीः-

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04285, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01.04.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04990, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 01.04.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04499, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.03.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 01.04.23 को रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश–उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 31.03.23 को योगनगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बीकानेर/जयपुर मण्डल पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर मण्डल पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर मण्डल पर 90 मिनट एवं रेवाड़ी–इच्छापुरी स्टेशनों के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर मण्डल पर 60 मिनट एवं रेवाड़ी–इच्छापुरी स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर मण्डल पर 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।

6. गाडी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 31.03.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर मण्डल पर 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।