जयपुर, 19 मार्च । जयपुर मण्डल पर शत प्रतिशत रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर मण्डल पर शत प्रतिशत रेलमार्ग 1024 रूट किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।
उन्होने कहा कि जयपुर मण्डल के रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा, रेवाडी-रींगस-फुलेरा-अजमेर, जयपुर-सवाई माधोपुर, जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू तथा सीकर-लोहारू रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है तथा इन रेलमार्गाें पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर रेलसेवाओं का संचालन प्रारम्भ हो गया है।
उन्होने बताया कि जयपुर मण्डल पर कुल स्थापित ट्रैक्शन बिजली आपूर्ति क्षमता 2373.6 MVA है, जिसमें 11 टीएसएस स्टेशन स्थापित किये गये हैं। जयपुर मण्डल पर 168 रेलसेवाएं इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही है ।
विद्युतीकरण के कारण जयपुर मण्डल पर गत वर्ष की तुलना में सालाना लगभग 178 करोड़ रूपये के ईंधन की बचत हो रही है और साथ ही प्रतिवर्ष लगभग 47000 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 तक सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं ।