रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अजमेर दौरे पर

Railway -Minister- Ashwini- Vaishnav -on -Ajmer -tour- on -Tuesday-rajasthan-india

अजमेर, 21 नवम्बर । रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव कल  22 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुँचेंगे।

अश्विनी वैष्णव सुबह 09.45 बजे सीआरपीएफ, फॉय सागर रोड, अजमेर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे जैसा की विदित है की कल प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी रोज़गार मेले के तहत लगभग 71,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इससे पहले अक्टूबर में आयोजित रोजगार मेले के तहत 75,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसी कड़ी मे अजमेर मे श्री अश्विनी वैष्णव माननीय रेल मंत्री, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार द्वारा कुल 193 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा जिसमे रेलवे के 162 अभ्यर्थी शामिल है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए उचित एवं प्रभावी रोजगार सृजन हेतु य प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले की घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत दिसम्बर-2023 तक दस लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था।

एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत  वैष्णव  कैरिज एवं लोको वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे एवं अजमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।