रेलवे का झूठ बाद में …….

Bandra -Terminus-Jodhpur -Suryanagari- Express-Railway's -lie- later-Train- number 12480- jodhpur-jaipur-rajasthan-india

जोधपुर, 2 जनवरी ।रेलवे ने आज बडा झूठ उस समय बोला जब जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण किसी यात्री के घायल होने से साफ इंकार कर दिया ।

मीडिया में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही यात्रियों के घायल होने की जानकारी की खबर साया हो रही थी । लेकिन रेलवे ने शुरूआती सूचना में किसी के घायल होने से इंकार किया। जबकि उस समय तक रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे ।ओर जिला प्रशासन के पास यात्रियों के घायल होने की जानकारी थी ।

आ​खिरकार रेलवे ने हादसे के सात घंटे बीत जाने के बाद अधिकारिक तौर पर बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे में 26 यात्री घायल हुए है । आखिर सवाल यह है कि रेलवे ने कई घंटों तक 26 यात्रियों के घायल होने की जानकारी क्यों नहीं सार्वजनिक की ।फोटो साभार गूगल