मुख्यमंत्री ने 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की

Rain -in -the -districts -in -the -Vidhansabha- the- weather -became -pleasant- in -the -state-ashok-gehlot-rajasthan-india

जयपुर, 17 मार्च । राजस्थान विधान सभा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्बी प्रतीक्षा के बाद एक नहीं दो नहीं तीन नहीं ​बल्कि 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा कर प्रदेश को ​नए जिलों और संभाग से तर बतर कर दिया है ।
प्रदेश में अब 33 के बजाए 50 और संभाग 10 हो गए है ।

मुख्यमंत्री ने अपनी जादूगरी का कमाल दिखाते हुए विगत दिनों ही नए जिलों के लिए गठित  कमेटी का कार्यकाल बढाया था , इस निर्णय से राजनीतिक गलियारों में और आम लोगों तक यह सन्देश गया कि नए जिलों का ऐलान एक बार फिर टल गया है ओर संभवत कुछ महिनों बाद लेकिन विधान सभा चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा करेंगे ।

Rain -in -the -districts -in -the -Vidhansabha- the- weather -became -pleasant- in -the -state-ashok-gehlot-rajasthan-india

प्रदेशवासी दो तीन नए जिले की सोच रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो 19 नए जिले और 3 नए संभाग दे दिए । यूं भी कह सकते है कि छप्पर फाड कर जिले और संभाग दिए जिसकी लोगों को आस नहीं थी ।लगता है इस बार राज्य में चली आ रहीं एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की परम्परा बदलने वाली है ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने स्वभाव के अनुसार अनुदान मागों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए 19 नए जिलों और 3 संभाग की घोषणा कर ऐसा छक्का मारा कि सारे खिलाडी:सदन में मौजूद मंत्री, विधायक देखते रह गए ।अनेक विधायकों को तो ऐसा लगा कि मैने शायद कुछ गलत सुन लिया है यह सोचकर पास में बैठे सदस्य से पुष्टि करते नजर आए ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है। वहीं पूर्व के दो जिलों जयपुर और जोधपुर के अब चार नए जिले जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है। वहीं बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 10 संभाग हो गए हैं।

नए जिलों ,संभाग की घोषणा होते ही विधायकों ने मेजे थपथपाकर जोरदार स्वागत किया ।नए जिलों के एलान से सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के साथ साथ बीजेपी ,बसपा विधायक भी खुश नजर आ रहे थे । कांग्रेस विधायकों ने जिलों और संभाग की घोषणा की खुशी जमकर जाहिर की लेकिन बीजेपी मन में दबाए रखे ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को   19 नए जिले, 3 संभाग और अन्य घोषणाओं के लिए आभार जताया

मुख्यमंत्री द्वारा 19 नए जिलों और 3 संभाग की घोषणा के साथ ही प्रदेश में विशेषकर जिन्हे जिले और संभाग घोषित किया गया है , उत्सव का माहौल हो गया ।लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ,मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ।