सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान अग्रणी: मुख्यमंत्री

Rajasthan -pioneer- in -information -technology- Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur-india

जयपुर, 19 मार्च। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। भविष्य में प्रशासनिक कार्याें में आईटी का अहम योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि ‘आईटी डे’ जैसे आयोजनों से युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई तकनीकों के बारे में जानने का अवसर मिलता है। राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी से आमजन को सुशासन देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
गहलोत ने रविवार को राजस्थान आईटी डे के अवसर पर आयोजित कार्निवल एंड रन को फ्लैग आफॅ किया और आईटी डे में भाग ले रहे प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में सभी जिलों में विभागीय अधिकारियों को लैपटाॅप-टेबलेट दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान जवाहर कला केंद्र में बनाए गए ‘स्मार्ट विलेज‘ का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि यंत्र, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल ट्रांजेक्शन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने की तकनीकों एवं अन्य सुविधाओं वाली स्टाॅल्स का अवलोकन किया। उन्होंने स्मार्ट विलेज में संचालित इंदिरा रसोई में जाकर लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने इंदिरा रसोई में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की सराहना की।