अनोखे अंदाज में मनायेंगे जन्मदिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Birthday-State- BJP -President-satish-poonia- will- celebrate -birthday -in -a -unique- way-baran-rajasthan-india

बारां, 10 अक्टूबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां इस साल दीपावली के दिन पडने वाले अपने जन्म दिन को अनोखे अंदाज में मनायेंगे ।

डॉ पूनियां ने आज यह खुलासा स्वयं ने इन शब्दों के साथ किया इस बार मेरा जन्मदिन दीपावली के दिन हैं, सब लोग मनायेंंगे लेकिन मैं उसको अपने तरीके से मनाऊंगा।

उन्होने कहा मैंने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बालिका सशक्तिकरण की जो सबसे बड़ी योजना सुकन्या समृद्धि योजना है, जिससे बालिका आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है, ऐसे पूरे प्रदेशभर में एक लाख सुकन्या के खाते हम सब लोग मिलकर हमारी बेटियों के लिए खुलवाएंगे।

डॉ ​पूनियां ने कहा बारां के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 2100 खाते हमारी जरूरतमंद बेटियों के हम बारां जिले में खुलवायेंगे ,भरोसा दिया है ।