पोलो- ट्रोजन्स और कृष्णा पोलो ने जीते अपने -अपने मुकाबले

polo-Rajasthan -Tourism -Polo- Cup -begins-mind-plus-news- Trojans - Krishna -Polo -won -their -respective -matches- jaipur-india

जयपुर 19 जनवरी।राजस्थान पोलो इतिहास में पहली बार प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे राजस्थान टूरिज्म पोलो कप टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार को हुआ।61 कैवलेरी ग्राउण्ड पर दो मैच खेले गए।

पहला मुकाबला पोलो-ट्रोजन्स और रजनीगंधा अचीवर्स के बीच हुआ । जिसे पोलो- ट्रोजन्स ने जीता। पोलो ट्रोजन्स ने सात गोल दागे वही रजनीगंधा अचीवर्स 6 गोल ही कर सका।

पोलो-ट्रोजन्स की ओर से अंगद कालान ने चार गोल किए जबकि राव हनुमन्त सिंह बेदला ने दो और पदमनाभ सिंह ने एक गोल दागा।
दूसरा मुकाबला कृष्णा पोलो और सामोद पोलो के बीच खेला गया , जिसे कृष्णा पोलो ने जीता । सामोद पोलो ने कृष्णा पोलो टीम पर छह गोल किए और कृष्णा पोलो ने सात गोल कर मुकाबला जीत लिया।

कृष्णा पोलो टीम की महिला खिलाड़ी डॉ शिवान्गी जय सिंह ने एक गोल किया। कृष्णा पोलो टीम की ओर से सबसे अधिक गोल बशीर अली ने किए।

गौरतलब है की राजस्थान पर्यटन विभाग व राजस्थान पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान में यह टूर्नामेंट 22 जनवरी तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार महिला पोलो खिलाड़ी डॉ. शिवांगी जय सिंह और मोनीक्यू वॉन हार्सेट भाग ले रहीं हैं। राजस्थान टूरिज्म पोलो कप के लीग मैच 61 कैवेलरी ग्राउन्ड पर और सेमीफाइनल व फाइनल मैच राजस्थान पोलो क्लब के मैदान पर खेले जाएंगे।