राजस्थान 2030 तक देश का अग्रणी राज्य: मुख्यमंत्री

Rajasthan -will -be- the -leading -state- of- the- country- by- 2030-Chief- Minister-gangapurcity-india

गंगापुर सिटी, 04 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान को सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन 2030 के विजन पर काम कर रही है।

गहलोत आज यहां राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए आमजन सुझाव दें ।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार की अनूठी जनकल्याणकारी योजनाओं की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। राईट टू हेल्थ, ओपीएस, न्यूनतम आय गारन्टी कानून जैसे निर्णयों से राजस्थान देश में माॅडल स्टेट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, विद्युत, चिकित्सा, सड़क सहित हर क्षेत्र में राजस्थान ने अभूतपूर्व प्रगति की है।