इंफाल:मणिपुर, 16 अप्रैल । फेमिना मिस इंडिया 2023 का ताज इस बार राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा है।
दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप रहीं।
नंदिनी गुप्ता महज 19 साल की हैं। नंदिनी अभी एक मॉडल हैं और उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। नंदिनी बचपन से ही काफी तेज रही हैं। वह स्कूल में भी प्रतियोगिताओं और इवेंट्स में हिस्सा लेती थीं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई सन्देश में कहा बेटी के सर सजा ताज ,पूरे प्रदेश को हुआ नाज़ । उन्होने कहा कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नंदिनी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।