आज से रवींद्र मंच में इंटिमेट थिएटर फेस्टिवल ।

Rajasthan's -first- intimate -theater -festival -organized -at- Rabindra- Theater-jaipur-india

Jaipurजयपुर, 3 जनवरी ।जयपुर के रवींद्र रंगमंच में आगामी नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में दिनांक 3 जनवरी से 8 जनवरी तक राजस्थान के पहले इंटिमेट थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।

स्माइल एन्ड हॉप एवम 3rd बेल संस्था द्वारा नार्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस फेस्टिवल में जयपुर सहित चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के नाट्यकर्मियों के नाटक भी देखने को मिलेंगे ।

शनिवार को वरिष्ठ IAS श्रेया गुहा और राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन ने इस महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया ।
फेस्टिवल के आयोजन सचिव डॉ सौरभ भट्ट ने बताया कि इंटीमेट थिएटर में नाट्य कलाकार दर्शकों के काफी करीब होता है । जिससे उसका तारतम्य सीधा दर्शकों होता है ।इस तरह के नाटक एनएसडी में काफी मात्रा में किया जाते है । जयपुर में भी अक्सर इस तरह के नाटक खेले जाते है किंतु एक ऐसे फेस्टिवल का आयोजन जिसमे केवल इंटिमेट थिएटर ही हो, राजथान में ये अपने तरह का पहला महोत्सव है ।
इन नाटकों का होगा मंचन ।

महोत्सव के पहले दिन 3 जनवरी को जयपुर के युवा रंगकर्मी महमूद अली के निर्देशन में गुलज़ार एवम सलीम आरिफ लिखित नाटक खुदा हाफिज का मंचन किया जाएगा ।

4 जनवरी दूसरे दिन चंडीगढ़ की टीम द्वारा मुकेश शर्मा के निर्देशन में शंकर शेष लिखित प्रसिद्ध नाटक एक और द्रोणाचार्य का मंचन किया जाएगा । समारोह के तीसरे दिन 5 जनवरी को पंकज सुबीर और तपन भट्ट की कहानियों पर आधारित नाटक दो किनारे का मंचन होगा जिसके निर्देशन जयपुर की रंगकर्मी अन्नपूर्णा शर्मा करेंगी ।

समारोह के चौथे दिन दिनांक 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश की नाट्य प्रस्तुति भगवान के पूत का मंचन होगा । राजा चटर्जी और नूर ज़हीर लिखित इस नाटक का निर्देशन केहर सिंह ठाकुर करेंगे । समारोह में पांचवी प्रस्तुति विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक केंचुली होगी जिसका निर्देशन जयपुर के युवा रंगकर्मी अभिषेक झांकल करेंगे ।

समारोह के समापन में अंतिम दिन तपन भट्ट लिखित नाटक उनकी चिट्ठियां खेला जाएगा जिसका निर्देशन डॉ सौरभ भट्ट करेंगे ।
सभी नाटकों की प्रस्तुतियां रविन्द्र मंच के मिनी ऑडिटोरियम में सायं 6.30 बजे होंगी और दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा ।