संत विजय दास प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो: राजे

Raje-There- should- be -a -high- level- inquiry- into- the- Sant- Vijay- Das- case- Raje

जयपुर, 23 जुलाई । पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने संत विजय दास  आत्मदाह प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि संत की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है ।

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार सन्तो के आन्दोलन की आवाज को समय रहते सुनकर कार्यवाही करती तो एक संत की जान नहीं जाती ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संत समाज की माँग पर 27 जनवरी 2005 को ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाई थी,लेकिन कांग्रेस सरकार में आस्था से जुड़े ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन फिर से शुरू हो गया।