एक बार फिर राखी सांवत खबरों में

Rakhi -Sawant- in- legal- trouble-mumbai-india

मुम्बई, 9 नवम्बर । शरीर पर कम कपडों और बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाली अभिनेैत्री एक बार फिर मीडिया में छायी हुई है लेकिन इस बार कारण कोई ओर है । राखी सावंत इस बार खबरों को लेकर खूद कानूनी परेशानियों से घिर गयी है ।

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों की फहरिस्त को सामने नहीं आयी हेै लेकिन राखी सांवत खबरों में जरूर छा गयी है ।फोटो सोशल मीडिया