जनसंगठनों की रैली कल

CPIM -politburo- member- Brinda- Karat

जयपुर, 6 सितम्बर । पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीस राजस्थान समेत अनेक जनसंगठन बिलकिस बानो के बलात्कारियों व उसके परिवार के सदस्यों के हत्यारों की क्षमा के निर्णय को वापस लेने और प्रदेश में महिलाओं के साथ बढते अपराध के विरोध में कल जयपुर में रैली निकालेंगे ।

aruna-roy-jaipur

रैली मध्याहन साढे तीन बजे शहीद स्मारक से रवाना होकर अल्बर्ट हाल पहुंच कर समाप्त होगी । रैली से पूर्व शहीद स्मारक पर सभा होगी जिसे सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय और सीपीआईएम की पॉलित ब्युरो मेम्बर बृंदा करात सम्बोधित करेंगी ।यह कार्यक्रम जयपुर के अलावा अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, आबूरोड तहसील.सिरोही, फलोदी तहसील जोधपुर, झुंझुनू, नीम का थाना, सीकर में भी इन मागों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए जाएंगे ।