रामपाल जाट निकले जागरण अभियान पर

farmer-Rampal -Jat -met- Gajendra- Singh -Shekhawat-delhi-rajasthan-india

जयपुर, 11 मई । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट सरसों सहित अन्य सभी उपजों के उचित दाम दिलाने की मांग को लेकर आज से ग्यारह दिन के लिए विशेष जागरण अभियान पर रवाना हुए ।

जाट ने कहा कि “खेत को पानी – फसल को दाम” के क्रम में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सिंचाई प्रधान बनाते हुए सम्पूर्ण कार्य 2 वर्ष में पूरा कराने तथा सरसों सहित सभी उपजो के दाम दिलाने के लिए यह विशेष जागरण अभियान शुरू किया है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट, विशेषकर सरसों उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली, धोलपुर, भरतपुर, अलवर, अजमेर एवं दौसा जिलो में जागरण के लिए रवाना हो गए है । यह अभियान आगामी 21 मई को समाप्त होगा ।