राठौड ने RPSC की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया

RAJENDRA -RATHORE - questioned- the -functioning -of- RPSC-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,10 जून । नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि ईडी ने प्रारंभिक जांच में तथ्यात्मक रूप से यह पाया है कि प्रदेश में ब्लेक मनी का प्रसार हुआ है ।

राठौड ने आज यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे । उन्होने पेपर लीक और आरपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाया ।