रविशंकर प्रसाद ने कहा बिहार की बेटी का अभिनंदन!

Ravi Shankar- Prasad -bjp-said -congratulations- to- the- daughter- of- Bihar- Maithili -Thakur-patna-india

पटना, 10 जनवरी ।भारत निर्वाचन आयोग ने सुप्रसिद्ध लोक गायिका Maithili Thakur मैथिली ठाकुर को “स्टेट आइकॉन ऑफ बिहार” नियुक्त किया है ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बिहार की बेटी जानी मानी लोकगायिका लोक गायिका मैथिली ठाकुर को “स्टेट आइकॉन ऑफ बिहार” नियुकत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उन्होने कहा कि निश्चित रूप से मैथिली ठाकुर मतदाताओं को जागरूक करने में अहम योगदान देंगी। बिहार की बेटी का अभिनंदन!