अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज से पंजीकरण शुरू

Registration -for- Agniveer- Vayu -recruitment- starts- from -today-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,7 नवम्बर । भारतीय वायुसेना में अग्नि पथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2023 के लिए ऑनलाईन पजींकरण आज से शुरू हो चुका है ।पहली बार महिला उम्मीद्ववार को भी अग्नि वीर चयन में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।

इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट careerindianairforce.cdac.invkSjIndianairforce.nic.in से प्राप्त कर सकते है।

27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अग्रेंजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अग्रेंजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इजींनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स
पास उम्मीद्वार आवेदन के पात्र है।