कर्नल बैंसला को याद किया

gujjar-Remembered -Colonel- Bainsla-kota-rajasthan-india

कोटा, 13 सितम्बर। वीर गुर्जर विकास समिति ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती सुभाष नगर स्थिति गुर्जर छात्रावास में मनाई गई।

अध्यक्ष राजेन्द्र गोचर ने बताया कि आज स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बलिदान को गुर्जर समाज की आने वाली पीढ़ी कभी नहीं भुला सकती। आज हमारे समाज के युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़़ रहे है और सरकारी नौकरियों में पदस्थापित हो रहे है। ये सब उनकी ही देन है उनकी ही प्रेरणा है।

इस अवसर पर राजेन्द्र गोचर, विद्यारत्न गोचर, जसराज गुर्जर, फूलचन्द गुर्जर राकेष, लक्ष्मीचन्द, गोपाल, सूरजपाल, और महिला मंडल में सुमित्रा गोचर, शालिनी गोचर, विद्या गोचर, गौरी गोचर, आदि उपस्थित थे।